Outstanding Performance in HSC Exam
श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज, महल, नागपुर की एचएससी परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता
हमें यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं जूनियर कॉलेज, महल, नागपुर के दो छात्रों ने एचएससी परीक्षा में क्रमशः 94.67% और 93.37% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विभिन्न शाखाओं का परिणाम इस प्रकार रहा:
-
कॉमर्स (अंग्रेज़ी माध्यम) – 100%
-
विज्ञान – 98.13%
-
कॉमर्स (मराठी माध्यम) – 93%
-
आर्ट्स (मराठी माध्यम) – 83%
इसके अतिरिक्त, छह छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, जो कि विद्यालय के लिए गर्व की बात है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर नागपुर शिक्षण मंडल, मुख्याध्यापिका, पर्यवेक्षक तथा शिक्षकीय व अशिक्षकीय स्टाफ ने सभी टॉपर्स और उत्तीर्ण छात्रों को हार्दिक बधाई दी है।
-------------------------------------------------------------------
श्री दादा धनवटे नगर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, महाल, नागपूर – एचएससी परीक्षेतील उज्वल यश
आनंदाची बातमी आहे की, श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, महाल, नागपूर येथील दोन विद्यार्थ्यांनी एचएससी परीक्षेमध्ये अनुक्रमे 94.67% व 93.37% गुण मिळवून उल्लेखनीय यश मिळवले आहे.
विविध शाखांचे यंदाचे निकाल पुढीलप्रमाणे आहेत:
-
कॉमर्स (इंग्रजी माध्यम) – 100%
-
सायन्स – 98.13%
-
कॉमर्स (मराठी माध्यम) – 93%
-
आर्ट्स (मराठी माध्यम) – 83%
तसेच, एकूण सहा विद्यार्थ्यांनी 80% पेक्षा जास्त गुण मिळवले आहेत.
या सर्व यशस्वी विद्यार्थ्यांचे नागपूर शिक्षण मंडळ, मुख्याध्यापिका, पर्यवेक्षक तसेच सर्व शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचाऱ्यांनी अभिनंदन केले आहे.
±+++++++++++++++++++++++++++++++
Here is the report in English based on the provided information:
Outstanding Performance in HSC Exams by Shri Dada Saheb Dhanvate Nagar Vidyalaya & Junior College, Mahal, Nagpur
We are happy to share that two students from Shri Dada Saheb Dhanvate Nagar Vidyalaya & Junior College, Mahal, Nagpur have achieved remarkable success by scoring 94.67% and 93.37% respectively in the HSC examinations.
The overall results of various streams are as follows:
-
Commerce (English Medium) – 100%
-
Science – 98.13%
-
Commerce (Marathi Medium) – 93%
-
Arts (Marathi Medium) – 83%
Additionally, six students scored more than 80%, showcasing the academic excellence of the institution.
All toppers and successful students were congratulated by the Nagpur Shikshan Mandal, Headmistress, Supervisor, and the teaching and non-teaching staff.
0 Comments