डी.डी नगर विद्यालय में रोटरी इनटरैक्ट क्लब की स्थापना
दिनांक 5 अगस्त 2025 को डी.डी नगर विद्यालय की प्राचार्या एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा सौ.माधुरी यावलकर मैडम, शाला की पर्यवेक्षिका सौ. सुषमा पंचभाई मैडम, रोटरी क्लब की अध्यक्षा सौ. सना पंडित मैडम, रोटरी क्लब की सचिव सौ. विशाखा पवार मैडम,रोटरी क्लब के सचिव श्री प्रमोद मिसाल सर, समस्त शिक्षक गण एवं छात्रों की उपस्थिति में इनटरैक्ट क्लब की स्थापना की गई. कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती को माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित समस्त गणमान्यों का स्वागत फूल की कली देकर किया गया. तटपश्चात शाला की पर्यवेक्षिका सौ. सुषमा पंचभाई मैडम ने क्लब की स्थापना के उद्देश्य बताते हुए प्रस्तावना बहुत ही सरल शब्दों में सबके सामने रखी. छात्रों के सुप्तगुणों को विकास का अवसर देकर किस तरह उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सकता है, समाज के प्रति छात्रों की क्या कर्तव्यबद्धता है इसके प्रति भी उन्होंने बखूबी प्रकाश डाला . तत्पश्चात रोटरी क्लब अध्यक्षा द्वारा इनटरैक्ट क्लब के सभी नवनिर्वाचित 12 पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें बैच देकर सम्मानित किया गया, जिनके नाम और पद इस प्रकार है- अध्यक्ष- देवेश मेश्राम, उपाध्यक्ष - महक दुबे, सचिव -धरवीज वाटिघरे, सहसचिव - पूर्वी साखरे, कोषाध्यक्ष- वंश बागडे, अध्यक्ष - परमवीर सिंह, डायरेक्टर - आरुषि शेल्के, भानवी जनबंधु, अभिनव खोबरागड़े, मयंक तिड़के, परिधि उमरेडकर. नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेश मेश्राम द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा संबंधी अपने विचार रखते हुए, जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया गया. विद्यालय की प्राचार्या एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा सौ.माधुरी यावलकर मैडम छात्रों के इस प्रयासों को सराहा गया और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई. क्लब की अध्यक्षा सना पंडित द्वारा भी अपने विचार रखे गए ,छात्रों के कौशल की सराहना की गई एवं वर्षभर किस तरह गतिविधियों को जारी रखना है इसकी जानकारी दी गई. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत द्वारा हुआ. कार्यक्रम का संचालन सौ. स्वाती लालमोरे मैडम ने किया एवं आभार प्रदर्शन सौ. नीलम वीरानी मैडम ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राजेश ज्ञानचंदानी, श्री गौरव मुरकुटे एवं समस्त शिक्षकों का सहभाग रहा.
0 Comments