UPDATE

6/recent/ticker-posts

h

h

Election of head Boy and head Girl and Tilak Jayanti

 

Click Here to watch 








विद्यार्थी प्रतिनिधी निवडणूक संपन्न

दि .०१/०८/२०२५                शुक्रवार

नागपूर शिक्षण मंडळ द्वारा संचालित श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालयात दरवर्षीप्रमाणे याही वर्षी विद्यार्थी प्रातिनिधी निवडणूक उत्साहात संपन्न झाली .

लोकमान्य टिळकांच्या प्रतिमेला माल्यार्पण करून श्रद्धांजली अपर्ण करण्यात आली . लोकमान्य टिळकांच्या पुण्यतिथीचे औचित्य साधून विद्यार्थ्यांना मतदान प्रक्रियेशी परिचित करण्यात आले. प्रसंगी प्रमुख निवडणूक अधिकारी श्री. हरकरे, मतदान अधिकारी श्री. गोमासे व सौ सेठी व निवडणूक आयुक्ताच्या भूमिकेत श्री काळे सर यांनी मतदान प्रक्रिया यशस्वीपणे राबविली .  विद्यार्थी प्रतिनिधी पदासाठी इयत्ता १० ती मधून ४ विद्यार्थीनी उमेदवार व ६ विद्यार्थी उमेदवार उभे होते. इयत्ता ९वी व १० वी च्या विद्यार्थ्यांनी प्रत्यक्ष मतदान करून मतदान प्रक्रियेत सक्रिय सहभाग घेतला . प्रसंगी विद्यार्थ्यांसाठी प्रश्न-मंजूषेचे देखिल आयोजन केले होते .

          कार्यक्रमाच्या अध्यक्षा व शाळेच्या मुख्याध्यापिका सौ. माधुरी यावलकर यांनी लोकमान्य टिळकांचे जीवन संदेश  सांगत मतदानासाठी शुभेच्छा दिल्या. हायस्कूल प्रभारी सौ. किर्ती बल्की यांनी कार्यक्रमाचे प्रास्ताविक केले. यावेळी सौ. कांचन चौधरी तसेच सर्व शिक्षक वृंद व विद्यार्थी उपस्थित होते.
           कार्यक्रमाचे संचालन व आभार प्रदर्शन सौ. दटके यांनी केले . करके सोने

बातमी लेखन - पूनम ग. मोझरकर
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++

लोकमान्य तिलक जी के पुण्यतिथि के अवसर पर श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय में संपन्न हुआ विद्यार्थी परिषद चुनाव
 विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती माधुरी यावलकर मैडम  हाई स्कूल प्रभारी श्रीमती कीर्ति बल्कि मैडम जूनियर कॉलेज प्रभारी श्रीमती कंचन चौधरी मैडम के कर कमल से श्री लोकमान्य तिलक जी के छाया प्रति पर माल्यार्पण के साथ छात्र परिषद चुनाव कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर विधिपूर्वक विधिपूर्वक चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु पोलिंग कमिश्नर का कार्य श्री काले सर ने किया। प्रेसिडिंग ऑफीसर का कार्य श्री हरकरे सर ने किया पोलिंग ऑफीसर का कार्य श्री गोमासे सर और श्रीमती सेठी मैडम ने किया। श्रीमती कीर्ति बल्कि मैडम द्वारा कार्यक्रम का प्रस्तावित पठन हुआ और साथ ही साथ ईश्वरी घडोले ने लोकमान्य तिलक जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। प्राचार्य महोदय ने इस दिन के महत्व को बताते हुए व चुनाव की प्रक्रिया को समझाते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती दतके मैडम  ने किया। इस अवसर पर सभी शिक्षक व छात्रों का सहयोग प्राप्त हुआ ।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
SDDNV में विद्यालय मंत्रालय चुनाव
 दिनांक-02/08/25, नागपुर।
 नागपुर शिक्षण मंडल के अंतर्गत संचालित श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय के सभागृह में हेड बॉय और हेड गर्ल के लिए चुनाव प्रक्रिया आयोजित की गई । संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर , पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। चुनाव में 7वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों ने सक्रिय सहभाग दर्शाया।  कक्षा 8वीं के छात्र - छात्राओं ने उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दिया। 7वीं और 8वीं कक्षा के सभी छात्रों ने अपने चयनित उम्मीदवार को वोट दिया।  चुनाव की पूरी प्रक्रिया भारतीय संविधान में उल्लिखित चुनाव आयोग की प्रत्येक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए आयोजित की गई थी।  ईवीएम, बैलेट बॉक्स, पीठासीन अधिकारी, बूथ योग्य अधिकारी आदि महत्वपूर्ण बातों को शिक्षकों द्वारा व्यवस्थित ढंग से पेश किया गया।  विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न चुनाव अधिकारियों का अभिनय किया गया।  उप- प्राचार्या श्रीमती पंचभाई ने सभी शिक्षकों और छात्रों को उनके  प्रयासों और भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया और उनकी सराहना की।  उन्होंने बताया कि हमारे देश के प्रशासन में प्रत्येक नागरिक की चुनाव के लिए क्या  भूमिका होनी चाहिए।  श्री जितेन्द्र बोभाटे ने विद्यार्थियों को चुनाव का महत्व एवं चुनाव क्यों  आवश्यक है ? संपूर्ण जानकारी दी।
  श्री प्रशांत डोर्लिकर, श्री गौरव मुरकूटे, कु. सोनिया सिंह, कु . स्वाती लालमोरे एवं श्रीमती पिंकी मासिद, सहित सभी शिक्षकों के सहयोग से चुनाव प्रक्रिया अच्छी तरह से आयोजित और प्रबंधित की गई।  
  पूरी चुनाव प्रक्रिया छात्रों के लिए एक नया अनुभव थी और सभी ने सक्रिय रूप से और उत्साह से इसमें भाग लिया।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
लोकमान्य बालगंगाधर तिलक पुण्यतिथी                    श्री दादासाहेब धनवटे नगर विद्यालय महल, नागपुर में दिनांक 1 अगस्त 2025 को लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथी मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय की पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई ने तिलक जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर विद्यार्थियों को तिलक जी के जीवन के अमुल्य घटनाओं से अवगत कराया एवं विद्याथियों को तिलक जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर कक्षा 8वी ब की छात्रा कु. शर्वरी  एवं  कु. हिरण्या ने तिलक जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन श्री प्रशांत डोर्लिकर  ने किया।

Post a Comment

0 Comments