![]() |
Click Here to watch |
18 सितम्बर 2025 , श्री दादा साहेब धनवटे नगर विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी यावलकर एवं पर्यवेक्षिका श्रीमती सुषमा पंचभाई के मार्गदर्शन में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसके विषय थे राष्ट्र प्रथम, स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत, ऑपरेशन सिंदूर एवं पर्यावरण । निबंध एवं चित्रकला इन दोनों प्रतियोगिताओं में डेढ़-सौ से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । विद्यार्थियों ने अपनी कल्पना शक्ति, कला, लेखन, प्रतिभा और रचनात्मकता का अभूतपूर्ण परिचय दिया । चित्रों से सजे निबंध शब्दों से ज़्यादा चित्रों द्वारा विषय का वर्णन कर रहे थे । चित्रकला स्पर्धा के लिए श्रीमती धुमाळ श्री. भोरळ एवं श्री वाड़बुधे ने तथा निबंध स्पर्धा के लिए श्रीमती अरोरा, श्रीमती सिंह एवं श्रीमती मसीद ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया एवं उन्हें प्रोत्साहित किया ।
सभी ने विद्यार्थियों के उत्कर्ष प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी ।
*********************************************************************************
0 Comments