![]() |
CLICK HERE TO WATCH |
दिनांक 3 सितम्बर 2025 के दिन डी.डी नगर विद्यालय और ज्योति महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में गणेशजी को पत्र / बप्पाला पत्र प्रतियोगिता का उत्कृष्ट आयोजन शाला की प्राचार्या. सौ.माधुरी यावलकर मैडम, कार्यक्रम की अध्यक्षा शाला की पर्यवेक्षिका सौ. सुषमा पंचभई मैडम, ज्योति महिला मंडल की अध्यक्षा सौ. अर्चना बिंझानी, सचिव सौ. अर्पणा टावरी, सहसचिव सौ. किरण राठी, कार्यकारिणी सदस्य सौ, आभा मौकाती, अड. मीना बहड़ मैडम उपस्थित थे. कार्यक्रम का प्रारंभ गणेशजी की स्तुति और सरस्वती की वंदना कर किया गया. तत्पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम की प्रस्तावना व छात्रों का मार्गदर्शन ज्योति महिला मंडल की सचिव सौ. अर्पणा टावरी ने किया. यह प्रतियोगिता कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्रों के लिए रखी गई थी जिसमें 72 बच्चों ने सहभाग लिया. कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शाला की हिंदी शिक्षिका सौ. नीलम वीरानी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में , सौ स्वरणजीतकौर अरोरा, सौ. सोनिया सिंह, श्री लोकेश व-होकर, सौ. नीलम वीरानी, श्री शैलेश सिंगनजुड़े तथा सभी शिक्षकों ने किया. गणपति बाप्पा मोरय्या के नारों से संपूर्ण शाला का वातावरण भक्ति में हो गया. कार्यक्रम का सफल आयोजन शाला की पर्यवेक्षिका सौ सुषमा पंचभई मैडम के मार्गदर्शन में हुआ.
0 Comments